सीने में जलन आंखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शेहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है
दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूंडे
पत्थर की तरह बे-हिस-व-बेजान सा क्यूँ है
तन्हाई की यह कौनसी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता हददे-नज़र एक बयाबान सा क्यूँ है
हम ने तो कोई बात निकाली नही ग़म की
वह ज़ूद-ऐ-पशीमान , पशीमान सा क्यूँ है
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आइना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है
poet = प्रोफ़ेसर शहरयार
रफ़ीक़ो = दोस्तो
ता हददे-नज़र = नज़र की last-limit तक
बयाबान = जंगल
ज़ूद-ऐ-पशीमान = शर्मिंदगी का मारा
मंगलवार, 16 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
6 टिप्पणियां:
तन्हाई की यह कौनसी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता हददे-नज़र एक बयाबान सा क्यूँ है
"बेहतरीन ग़ज़ल, आज फ़िर से पढना अच्छा लगा"
Regards
बहुत बढ़िया!
---------------
चाँद, बादल और शाम
http://prajapativinay.blogspot.com/
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आइना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है
बहुत अच्छा शेर! बधाई
क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आइना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है
बाताँ नहीं करते हम हैदराबादी....
भाई आप की भाषा हमे बहुत प्यारी लगती है.
धन्यवाद
seema gupta...
आप की तरह मुझे भी शहरयार की यह ग़ज़ल बहुत पसंद है. आप का शुक्रिया के आप ने ब्लॉग को विज़िट किया और अपनी राए दी.
विनय और अशोक मधुप...
पसंद करने का बहुत शुक्रिया.
राज भाटिय़ा...
भाटिय़ा जी, बहुत शुक्रिया. और सच पूछें तो समाजी मसलों और इंसानी psychology पर आप जो कुछ लिखते हैं वह मुझे बहुत मुतास्सिर करता है. अल्लाह आप को अच्छा रखे और आप के तजुर्बों से हमें फ़ाएदा पहुंचाए, अमीन
bahut khoob
mujhay accchi hindi nahin aati laikin ghazal ka maza agiya
link Ajmal bhopal saheb say liya
एक टिप्पणी भेजें