सऊदी अरब में आज बक्र-ईद मनाई गई. भारत में ईद कल 9-दिसम्बर को होगी.
इस ब्लॉग के पढने वाले तमाम साथियों को ईद-मुबारक क़ुबूल हो.
हज के मोक़े पर कल मैदान-ऐ-अरफ़ात में मस्जिद-ऐ-नम्रा के इमाम साहब ने खुत्बा देते हुए कहा था :
इस्लाम इंसानी समाज को अमन का पैग़ाम देता है. ज़मीन पर इंसान का खून बहाना अल्लाह के नज़दीक सक़्त ना-पसंदीदा काम है. कुछ ताक़तें मुसलमान नौजवानों को दीन से भटका रही हैं. वह इन ताक़तों से ख़बरदार रहें. इस्लाम ने समाज में फ़साद फैलाने वालों को सक़्त सज़ाएं दे रखी हैं.
ए मुसलमानो ! अल्लाह की ना-फ़रमानी को तर्क कर के अल्लाह की ग़ुलामि को क़बूल कर लो.
अल्लाह से दुआ है के इमाम साहब का यह मशूरा वह तमाम मुसलमान नौजवान क़बूल कर लें जो असल इस्लाम से भटक कर आतंकवादी के ग़लत रास्ते पर चल पड़े हैं.
आमीन !!
सोमवार, 8 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
ईद-मुबारक!!
Udan Tashtari ... आप का बहुत शुक्रिया.
भाई आप को ओर आप के परिवार को अन्य सभी भाई बहिनो को ईद-मुबारक ,
धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें