शनिवार, 18 अक्तूबर 2008


आज की dictionary


शराफ़त = एक ऐनक जिसे अंधे लगाते हैं
बहादुर = आग को पानी समझ कर पी जाने वाला कम इल्म
नेकी = जिसे पहले ज़माने में लोग दर्या में दाल देते थे आजकल मंडी में for sale कह कर बेच देते हैं
सच्चाई = एक चोर जो डर के मारे बाहर नही निकलता
झूट = एक फल जो देखने में हसीं है खाने में लज़ीज़ है लेकिन जिसे हज़म करना मुश्किल है