शनिवार, 16 मई 2009
बातों से खुश्बू आए ...
* जब लोगों को पता चलता है के ज़िन्दगी क्या है तो यह आधी गुज़र चुकी होती है.
* दूसरों के चराग़ों से रौशनी ढूँढने वाले हमेशा अंधेरों में भटकते रहते हैं.
* लोग tea-bags की तरह होते हैं , जिन्हें जब तक खोलते हुए पानी में ना डाला जाए पता ही नही चलता के इनका असल रंग क्या है ?
* मौत टल नही सकती .... अगर मौत को मोहब्बत की ताक़त से टाला जा सकता तो कभी भी माँ अपनी गोद में तड़पते बच्चे को मरने नहीं देती.
* ज़िन्दगी की ठोकरें बहतरीन शिक्षा होती हैं.
* हम लोगों के मिज़ाज में यह बात शामिल है के अपनी छोटी सी नेकी और दूसरे की ज़रा सी बुराई हमेशा याद रखते हैं.
* अच्छे दोस्त की दोस्ती एक छत की तरह है जो आपको धूप और बारिश से बचाती है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें