शनिवार, 6 सितंबर 2008


एक ज़रदारी को देखा तो ऐसा लगा


आज की ताज़ा ख़बर यह है के Asif Zardari पाकिस्तान के सद्र मुन्तख़्ब हो गए हैं
सुनने में आया है के पाकिस्तानियों की एक बड़ी तादाद ज़रदारी के ख़िलाफ़ है
एक पाकिस्तानी साहेब ने अपने उर्दू ब्लॉग पर हिन्दी फ़िल्म "1942 A Love Story" के एक मशहूर गाने की parody कुछ यूँ लिख रखी है
आप भी मज़ा लीजिये ....

एक ज़रदारी को देखा तो ऐसा लगा
जैसे खाना ख़राब
जैसे टोटल (total) अज़ाब
जैसे आदि फ़कीर
जैसे मुर्दा ज़मीर
जैसे नासूर हो कोई रिसता हुआ ...

एक ज़रदारी को देखा तो ऐसा लगा
जैसे बिजली की तार
जैसे ख़ंजर की धार
जैसे दोज़ख़ की आग
जैसे ज़हरीला नाग
जैसे कुत्ते पे हो कव्वा बैठा हुआ

एक ज़रदारी को देखा तो ऐसा लगा
जैसे गर्मी की धूप
जैसे शैतान का रूप
जैसे बे-वर्दी डकैत
जैसे मौलवी का पेट
जैसे डाकू कोई गन (gun) दिखाता हुआ
एक ज़रदारी को देखा तो ऐसा लगा

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

सही परोडी है जी!!!


---------------


निवेदन

आप लिखते हैं, अपने ब्लॉग पर छापते हैं. आप चाहते हैं लोग आपको पढ़ें और आपको बतायें कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है.

ऐसा ही सब चाहते हैं.

कृप्या दूसरों को पढ़ने और टिप्पणी कर अपनी प्रतिक्रिया देने में संकोच न करें.

हिन्दी चिट्ठाकारी को सुदृण बनाने एवं उसके प्रसार-प्रचार के लिए यह कदम अति महत्वपूर्ण है, इसमें अपना भरसक योगदान करें.

-समीर लाल
-उड़न तश्तरी