मंगलवार, 20 जुलाई 2010


भारतीय रूपया का प्रतीक-चिह्न


भारत की कर्रंसी (currency) का प्रतीक (symbol) आख़िर कार डिजाईन हो गया है.

विकिपीडिया पर तफ़्सील : यहाँ

2 टिप्‍पणियां:

شہروز ने कहा…

पहली बार आपके यहाँ दीन-दुन्या के रास्ते आया.आपका उर्दू का ब्लॉग बहुत खूब है.मैं हमज़बान पर लिंक दे रहा हूँ.
क्या उर्दू टाइपिंग के लिए कोई राह मालूम है तो बताएँगे.

बेनामी ने कहा…

माशा अल्लाह ये जान कर बड़ा आनंद हुआ की हैदराबादी साहब हिन्दी मे भी बलाग चलाते है !